भोपाल: Ek Ped Maa Ke Naam मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज जंबूरी मैदान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया। भोपाल के जंबूरी मैदान में पौधा रोपने के बाद सीएम ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में 5.5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। भोपाल में ही 12 लाख पौधे लगाए जाने हैं। सबसे ज्यादा साढ़े 9 लाख पौधे वन विभाग रोपेगा। पौधरोपण के बाद सीएम ने लालघाटी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण किया
Ek Ped Maa Ke Naam कार्यक्रम शुभारंभ के बाद सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘हमारा कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण…। सीएम ने आगे लिखा है कि आज जंबूरी मैदान, भोपाल में आयोजित ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ अंतर्गत वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता की। भोपालवासियों का 12 लाख पौधे रोपने का संकल्प पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा, जो अन्य शहरों को प्रेरित करेगा।’
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, राज्यमंत्री राधा सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी,महापौर मालती राय, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित जनप्रतिनिधि विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।