Congress Candidate 4th List कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इसमें यूपी की 9 सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नामों को घोषित किया गया है।
पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से प्रत्याशी बनाया गया है। राजस्थान में नागौर सुरक्षित लोकसभा सीट को आरएलपी के लिए कांग्रेस ने छोड़ दी है।
कौन-कौन प्रमुख चेहरे चुनाव मैदान में आए?
Congress Candidate 4th List पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को राजगढ़ में कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है तो एमपी के रतलाम से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया चुनाव लड़ेंगे। वीरेंद्र रावत हरिद्वार से मानिकम टैगोर को तमिलनाडु के विरुधुनगर से प्रत्याशी बनाया गया है। विरुधुनगर से बीजेपी ने फिल्म एक्ट्रेस राधिका शरथकुमार को मैदान में उतारा है। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय फिर चुनाव मैदान में होंगे। नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे।
बसपा से कांग्रेस में आए सांसद दानिश अली, अमरोहा से लड़ेंगे। कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वह शिवगंगा से ही सांसद हैं। देवरिया से पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा गया है तो गोरखपुर जिले के बांसगांव से सदन प्रसाद को टिकट दिया गया है। बाराबंकी सीट से पूर्व सांसद व सेवानिवृत्त आईएएस पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को उम्मीदवार बनाया गया है तो सहारनपुर से इमरान मसूद को टिकट दिया गया है। झांसी से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य लड़ेंगे।
यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी। प्रदेश की 80 सीटों पर सपा-कांग्रेस के बीच हुए समझौता में 17 सीटें मिली है। फिलहाल, कांग्रेस अपनी सबसे प्रतिष्ठित सीट रायबरेली और अमेठी में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी पिछली बार अप्रत्याशित रूप से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए थे। जबकि रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार वह राज्यसभा से संसद पहुंची हैं। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी की जगह रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी का चुनावी राजनीति में पर्दापण हो।
देखें पूरी लिस्ट