रायपुर । पीएम मोदी ने आज कांकेर में जनसभा कि और ढेर सारे मुद्दे पर सीएम बघेल और उनकी सरकार को घेरा। अब कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार किया है।कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा पीएम दी ने 5 जनसभा में अब तक 139 बार झूठ बोले है।कांकेर की सभा में पीएम मोदी ने 45 मिनट के भाषण में 54 बार कांग्रेस का नाम लिया। यह प्रधानमंत्री की कांग्रेस से डर को बताता है।
पीएम मोदी ने जनता को बीजेपी के सीएम के शपथ समारोह के लिए आमंत्रण किया, को हास्यास्पद है। पीएम मोदी ने कहा केंद्र सरकार धान खरीदती है, तो बताएं इसके लिए कितनी राशि बजट में प्रावधान है, किस एजेंसी के माध्यम से धान खरीदती है।यदि केंद्र सरकार धान खरीदती है तो यूपी, एमपी और गुजरात में धान 1400 में क्यों बिक रहा है। पीएम मोदी ने भूपेश बघेल जी को जनता द्वारा प्यार से कका कहने को लेकर मखौल उड़ाया है।
पीएम मोदी कहते है नगरनार स्टील प्लांट नहीं बिकेगा, तो बेचने के लिए तय सूची में नगरनार का नाम क्यों है।निजीकरण के लिए प्रस्तावित सूची से नगरनार का नाम क्यों नहीं हटाते। मोदी दी छत्तीसगढ़ के संसाधनों को अडानी को सौंपना चाहते हैं । नंद राज पर्वत हो, कोयला खान हो सबको को अडानी को सौंपने की तैयारी।