Premanand Maharaj Latest News : हाथरस: यूपी के हाथरस में सामने आएं ह्रदय विदारक हादसे की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही हैं। हर कोई एक साथ हुई 100 से ज्यादा मौतों से शोक में हैं। सभी सत्संग स्थल पर जमा हुई भीड़ और वहां की अव्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस मामले के जाँच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना पर कई दिग्गजों ने भी खेद जताया हैं तो वही अपने प्रवचनों के लिए मशहूर प्रेमानंद महाराज ने भी घटना से दुखी होकर बड़ा फैसला ले लिया हैं।
Darshan of Pappremanand Maharaj closed indefinitely
दरअसल प्रेमानंद महाराज हर रात 2.15 बजे से अपने आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज तक पद यात्रा करते हैं। इस पद यात्रा में प्रेमानंद महाराज का दर्शन करने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगती हैं। ये लोग रात में ही लाइनें लगाकर खड़े हो जाते हैं। लेकिन अब उन्होंने श्रद्धालु से रात में दर्शन के लिए रास्ते में खड़ा होने से मना कर दिया है। श्री हित राधा केली कुंज परिकर के माध्यम से ये अपील सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई है।
Premanand Maharaj Latest News : इस अपील में लिखा है, ‘ राधे राधे ! श्री हरिवंश ! हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदय विदारक व अत्यंत दुःखद है, जिसमें हम सबकी गहन सवेदनाएं परिजनों के साथ हैं, भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है। उपरोक्त घटना के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है। कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में रास्ते में दर्शन हेतु खड़े ना हों, ना ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं. निवेदकः- श्री हित राधा केली कुंज परिकर’
— Bhajan Marg Official (@RadhaKeliKunj) July 4, 2024