Dehati Sexy Video: उत्तर प्रदेश के लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। एक गांव निवासी युवती को मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसा शादी का झांसा दिया और आधी रात ले भागा। युवती अपने साथ एक लाख रुपये नकद व दो लाख के जेवरात भी ले गई। उसने पास के गांव में ब्याही अपनी बड़ी बहन को फोन कर रोते हुए सच्चाई बयां की।
बताया कि वह साजिश का शिकार हो गई है। युवती के भाई ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें आरोपी आसिब, उसकी मां चुहिया, भाई इजहार, गुलाम व मुन्ना के खिलाफ मुकदमा लिखा गया।
यह है पूरा मामला
एक गांव निवासी युवक ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे जब घर में सभी लोग सो रहे थे, तभी 22 वर्षीय बहन कहीं चली गई। नकदी व जेवरात भी गायब थे। उसके बाद बहन की तलाश की।
बहन ने पास के गांव में ब्याही अपनी बड़ी बहन को फोन किया और रोती रही। बाद में बताया कि गांव का आसिब साजिश व बरगला कर ले आया है। इसमें आसिब की मां चुहिया, भाई इजहार, गुलाम व मुन्ना का भी हाथ है।
आरोपी ने फोन कर लिया बंद
बड़ी बहन ने बताया कि छोटी बहन बहुत रो रही थी। इसी बीच आसिब पहुंचा और पूछा कि किससे बात कर रही हो और फोन काटकर बंद कर लिया है। कोतवाल सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख तलाश की जा रही है। मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया है।