Arvind Kejriwal on Sewer Line: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) से पहले वादों और दावों का सिलसिला जारी है। सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक और बड़ा ऐलान किया है। इलेक्शन से पहले AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सीवर लाइन को लेकर घोषणा की है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को सीवर की समस्या से मुक्ति दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमने लगभग सभी कॉलोनियों में सीवर की लाइन बिछाई है, अब इसे घरों से जोड़ा जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि बीते 10 साल में नए सीवर डलवाने के बहुत काम किए हैं। कुछ इलाके बचे हैं। अगले 5 साल में दिल्ली के सभी इलाकों की सीवर लाइन ठीक करेंगे। सभी पुरानी पाइप लाइनों को युद्ध स्तर पर बदला जाएगा, ताकि लोगों को सीवर की समस्या से छुटकारा मिल सके।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके इलाके में सीवर की समस्या है तो घबराएं नहीं, सरकार में आने के बाद हम इस पर तेजी से काम करेंगे। आपको बता दें कि आप संयोजक ने यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस की दौरान कही है। शनिवार को केजरीवाल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब 2015 में हमारी पहली बार सरकार बनी थी, तब हमें कई समस्याएं विरासत के तौर पर मिली थीं। उनमें से एक बड़ी समस्या सीवर की थी। दिल्ली में 1,792 कच्ची कॉलोनियों में हैं। इन कॉलोनियों में 2015 से पहले किसी भी तरह के विकास की अनुमति नहीं थी, क्यों कि सुप्रीट कोर्ट और केंद्र सरकार के आदेश थे। हमने उन सभी अड़चनों को पार कर सारी कच्ची कॉलोनियों के अंदर काम करना शुरू किया।
केजरीवाल बोले- हमने 10 साल में सीवर पाइललाइन डलवाई
आप संजोयक ने यह भी कहा कि इन कच्ची कॉलोनियों में सीवर की कोई पाइपलाइन नहीं थी। इसलिए सारा सीवर नालियों और गलियों के अंदर बहता था। लोगों का जीवन नर्क था। हमने बीते 10 साल में लगभग सभी कॉलोनियों में बड़े स्तर पर सीवर की पाइपलाइन डलवाई हैं। पाइपलाइन डालने के बाद अब हर घर को सीवर से जोड़ने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी पाइपलाइनों को युद्ध स्तर पर बदला जाएगा। दिल्ली में जहां भी सीवर पाइपलाइन बैठ गई है, लीक कर रही है या खराब हो गई है, इन समस्याओं को ठीक किया जाएगा।
5 फरवरी को एक चरण में होगा मतदान
आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेस में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दिल्ली चुनाव में कुल 699 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, यहां से कुल 23 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।