समस्तीपुर। Devar Bhabhi Sexy Video विद्यापति प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में सगे भाई ने पत्नी को ठुकरा कर दो बच्चों के जीने का सहारा छीन लिया। तब स्वजन की सहमति से देवर ने भाभी की मांग भरी। भाभी का पहले पति से घरेलू विवाद था। चार साल पूर्व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पंचायत रखी गई। दोनों के अभिभावक भी थे। पहले तो पति-पत्नी को मिलाने का प्रयास किया गया। जब बात नहीं बनी तो पंचों ने फैसला लिया कि पति-पत्नी में कोई संबंध नहीं रहेगा।
Devar Bhabhi Sexy Video महिला दोनों बच्चों के साथ मायके में रहेगी। गत साल पति ने दूसरी शादी रचा ली। इसके बाद छोटे भाई ने स्वजन की सहमति से भाभी और दोनों बच्चों को भी रखने का निर्णय लिया। उसने भाभी से विद्यापतिधाम मंदिर में शादी रचा ली। इस क्षण के साक्षी वर और वधू पक्ष के स्वजन व ग्रामीण रहे।