Doms Industries IPO : स्टेशनरी आइटम्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries) का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 15 दिसंबर तक निवेश का मौका होगा। सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की जबरदस्त डिमांड दिख रही है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने इसके लिए 750-790 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। एंकर निवेशकों के लिए ऑफर 12 दिसंबर को ओपन होगा।
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
Doms Industries के आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 850 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी। कॉरपोरेट प्रमोटर FILA यानी फैब्रिका इटैलियाना लैपाइज्ड एफिनी स्पा, OFS में 800 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी। प्रमोटर संजय मनसुखलाल राजानी और केतन मनसुखलाल राजानी OFS में 25-25 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
में कहा, “इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद कंपनी का पी/ई 46x, ईवी/एबिटा 15.33x और मार्केट कैप 47,937 मिलियन रुपये है। नेटवर्थ पर रिटर्न 28.39 फीसदी है।” ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का वैल्यूएशन उचित है और इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है।
ग्रे मार्केट का अपडेट
ग्रे मार्केट में Doms Industries के आईपीओ का जबरदस्त क्रेज है। आज 11 दिसंबर को यह इश्यू 444 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 1234 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 56 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा।