राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला अस्पताल में रात में आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। सोमवार रात को तो 112 में तैनात आरक्षक महेंद्र साहू ने ही जमकर हंगामा मचाया। नशे की हालात में उसने लालबाग के प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी से भी मारपीट कर दी। अस्पताल में दो पुलिस कर्मियों के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद नशे में बवाल करने वाले आरक्षक को एसपी ने तत्काल निलंबित कर दिया है। इस दौरान उसे जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
आरक्षक महेंद्र साहू की ड्यूटी वाहन 112 में लगी थी। सोमवार को वह शराब के नशे में ड्यूटी पहुंचा और रात में वाहन चालक प्रवीण साहू को बेरियर चलने की जिद करने लगा, उसके मना करने पर आरक्षक महेंद्र ने उसके साथ मारपीट कर दिया। इसकी शिकायत वाहन चालक प्रवीण ने लालबाग थाने में कर दी। इसके बाद जब महेंद्र से लालबाग थाने में पूछताछ की गई, तो वहां भी हंगामा करने लगा।
वहां रात में मौजूद प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी उसे एमएलसी के कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां नशे में धुत आरक्षक महेंद्र साहू ने प्रधान आरक्षक पर बेल्ट से मारपीट करने लगा। दो पुलिस के बीच विवाद और हाथापाई देकर अस्पताल में माहौल गरमा गया। वहां मौजूद कुछ पुलिस कर्मियों ने महेंद्र को पकड़ा। इस बीच प्रधान आरक्षक ने भी नशे में धुत महेंद्र को दो-चार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद महेंद्र नाटकीय ढंग से सरेंडर करने लगा। यह पूरा वाक्या मोबाइल में कैद हुआ है, जिसके सोशल मीडिया वायरल होने के बाद पुलिस की भारी किरकिरी हो गई है। इस कारण से आरक्षक महेंद्र साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।