बलरामपुर। बलरामपुर जिले में शराब के नशे में धुत होकर शिक्षक स्कूली बच्चियों के साथ क्लास में डांस करते नजर आ रहे हैं। स्कूल में हुए इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना वाड्रफनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पशुपतिपुर प्राथमिक शाला का है, जहां पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह नशे में बच्चियों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं।
वाकये का वीडियो सामने आने के बाद जब छात्रों से बातचीत की गई तो उन्होंने शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. बच्चों ने बताया कि नशे की हालत में अक्सर स्कूल में आने वाले शिक्षक कई बार मारपीट करते हैं।