रायपुर: शासकीय सह शिक्षा पॉलीटेक्निक कॉलेज में इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में रायपुर महिला थाना डीएसपी ललिता मेहर ने बच्चों को विभिन्न अपराधों के प्रति जागरुक कर मोटिवेट किया. महिला थाना के अन्य पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहने के लिए अपील की।
डीएसपी मेहर सहित पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत किए गए कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। डीएसपी मेहर ने विद्यार्थियों को नशे से संबंधित अपराध पास्को एक्ट, साइबर सुरक्षा,पुलिस हेल्पलाइन नंबर की बिंदुवार जानकारी दी।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. शमीना बानो, निधि शर्मा, भूनंदनी साहू, दीपक भोई, आयुषी चंद्राकर, जयश्री चंद्राकर और कविता साहू उपस्थित रहे।