दुर्ग: धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में दिनदहाड़े युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। धारदार हथियार से युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 6 बजे धारदार हथियार से हमला कर 32 वर्षीय देवेन्द्र साहू की हत्या की गई है। जीभ को भी कांटा गया है। इस घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात हैं। वहीं पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही।