Earthquake In CG Breaking: छत्तीसगढ़ में कुछ देर पहले ही भूकंप के झटके महसूस किया गया है. हालांकि भूकंप का असर ज्यादा देर का नहीं रहा और अभी रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता का आकलन नहीं हो सका है। ये भूकंप अंबिकापुर, सरगुजा के अलावा कोरिया जिले में भी महसूस किया गया. इसके अलावा बलरामपुर सूरजपुर कोरिया भटगांव इलाके में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किया है.
Earthquake In CG Breaking : सरगुजा संभाग में आये इस भूकंप में धरती लगभग 6 से 8 सेकंड तक हिलती रही। इस 6 से 8 सेकंड में लोगों में भय का माहौल बंद गया. यहाँ तक के वजह से कई लोग घर से भी निकल गए. ये भूकंप कुछ देर पहले ही 10:28 बजे महसूस किया गया. हालांकि कहीं से भी कुछ भी जनहानि की कोई शिकायत अब तक नहीं आई है। अभी भूकंप के रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता का आकलन किया जा रहा है।
read more: finance bill 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में पेश करेंगी वित्त विधेयक 2023