BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर जुबानी जमकर हमला बोला है उन्होंने सोशल मीडिया पर लगातार 4 ट्विट किया और कहा है “कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी माँगनी पड़ी थी।”
read more: finance bill 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में पेश करेंगी वित्त विधेयक 2023
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा: फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुँह की खानी पड़ी – बुरी हार का सामना करना पड़ा।
राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है।राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने OBC समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुंचाई:BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा pic.twitter.com/5pevybei0s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा: राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी माँगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुँचाई।
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा: कल सूरत कोर्ट ने राहुल को OBC समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है।परंतु राहुल व कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े व निरंतर OBC समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा OBC समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा।
read more: आज का राशिफल इन दो राशियों के लिए बेहद शुभ, मां चंद्रघंटा की बनी रहेगी आशीर्वाद