Elon Musk Income: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) का राज जमीन से लेकर आसमान तक है. एक्स (पूर्व में एक्स), स्पेसएक्स, टेस्ला, स्टारलिंक जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क की कमाई के बारे में नई रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक मस्क हर घंटे 3 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. रिपोर्ट में हर हफ्ते, हर मिनट, हर सेंकेड उनकी कमाई का ब्रेकअप दिया गया है. फिनबोल्ड ने अपनी रिपोर्ट में मस्क की कमाई का ब्रेकअप दिया है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
फिनबोल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की हर मिनट की कमाई 6887 डॉलर यानी करीब 572000 रुपये है. हर घंटे उनकी कमाई 413220 डॉलर यानी करीब 3 करोड़ 43 लाख रुपये है. अगर रोज की कमाई की बात करें तो उनकी कमाई 9917280 डॉलर यानी 82,00,00,000 रुपये है. एक हफ्ते में वो करीब 576 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनके नेटवर्थ का कैलकुलेशन कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी के आधार पर किया गया है. जैसे टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी 20.5 फीसदी, स्टारलिंक में 54 फीसदी, स्पेसएक्स में 42 फीसदी तो एक्स में 74 फीसदी है. इसके अलावा द बोरिंग कंपनी में 90 फीसदी से ज्यादा शेयर मस्क के पास है. वहीं एक्सएआई में उन्होंने 25 फीसदी इक्विटी अपने पास रखा है. इसी तरह से न्यूरालिंक में 50 फीसदी से शेयर मस्क के पास है.
कमाई के हौरान करने वाले आंकड़े
Elon Musk Income एलन मस्क की कमाई जानकर कईयों के पसीने छूट गए होंगे. करीब 206 अरब डॉलर के मालिक मस्क हर मिनट में लखपति तो हर घंटे करोड़पति बन रहे हैं. जितनी देर में आप चाय-नाश्ता करते हैं, उतनी देर में मस्क करोड़पति बन जाते हैं. 206 अरब डॉलर की संपत्ति वाले एलन मस्क की एक महीने की कमाई मालदीव जैसे देशों की जीडीपी से ज्यादा है. मालदीव की जीडीपी 7.5 अरब डॉलर है. इस हिसाब से देखें तो मस्क मालदीव जैसे कई देशों को जीडीपी से ज्यादा महीनेभर में कमा लेते हैं. 18 जनवरी 2024 को तो उन्होंने एक दिन में ही मालदीव की जीडीपी से दोगुने की कमाई कर ली. उनका नेटवर्थ 24 घंटे में 14.2 अरब डॉलर उछल गया. मस्क कार से लेकर सैटेलाइट तक बनाते हैं. अपनी कंपनियों से वो हर घंटे करोड़ों की कमाई करते हैं. एलन मस्क बेहद कम उम्र में अरबपति बन गए. साल 1999 में उन्होंने एक्स.कॉम की शुरुआत की. फिर साल 2002 में उन्होंने स्पेसएक्स, अगले साल टेस्ला मोटर्स की शुरुआत की.