लखनऊ: Employees will be absent for not wearing helmet यूपी में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार लगातार पहल कर रही है। हादसों पर लगाम लगाने के लिए तमाम कवायद किए जा रहे हैं। योगी सरकार 17 जुलाई से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलाएगी। मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार ने सख्त रवैया भी अपनाने का फैसला किया है। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान किसी विभाग में कर्मचारी को दूसरी बार बिना हेलमेट के काम पर पहुंचने पर कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और उसको अनुपस्थित माना जाएगा। वहीं, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास में मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के निर्देश पर 17 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू करेगी। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा परिवहन, गृह, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा और शिक्षा विभाग समेत इससे जुड़े विभागों की कार्ययोजना के आधार पर आयोजित किया जाएगा।
Read More : इन राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, पैसों की होगी ताबड़तोड़ बारिश, सरकारी नौकरी के भी बन रहे योग
सड़क दुर्घटना में 5 फीसदी की बढ़ोतरी
Employees will be absent for not wearing helmet इस संबंध में पखवाड़े के अंत तक जिला सड़क सुरक्षा कार्ययोजना तैयार कर परिवहन आयुक्त को भेजी जायेगी। राज्य में 15 दिवसीय कार्ययोजना भी तैयार की गई है। इसके तहत सड़क सुरक्षा से संबंधित विभागों की कार्ययोजना के आधार पर यह अभियान चलाया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले साल की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 5.5 फीसदी और इससे होने वाली मौतों की संख्या में 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की जान अधिक गई है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने के लिए 15 दिन की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उद्घाटन समारोह में सांसद, विधायक आदि जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं संबंधित विभागों के अफसरों को भी सम्मिलित किया जाएगा। परिवहन से जुड़े बस, ट्रक, ऑटो यूनियन, एनजीओ के पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा और उनसे भी राय ली जाएगी। वहीं स्कूलों में भी प्रार्थना के उपरांत छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए नियमों के पालन की शपथ दिलाई जाएगी। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत अनेक आयोजन किए जाएंगे। इस अवधि में सेव लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से सभी 75 जिलों में चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग व फर्स्ट रेसपांडर का प्रशक्षिण दिया जाएगा। चिकत्सिा शक्षिा विभाग की तरफ से मेडिकल कॉलेज के सर्जरी एवं हड्डी रोग विभाग की तरफ से मेडिकल एवं पैरामेडिकल छात्रों के लिए बेसिक और एडवांस लाइफ सपोर्ट से संबंधित कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
Read More : सावन का पहला शनिवार आज, कर लें ये छोटा सा काम, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी
उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रैफिक जवान होंगे सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। परिवहन विभाग के सहयोग से स्कूली वाहनों के चालकों की आंखों व स्वास्थ्य का भी परीक्षण होगा। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के माध्यम से बेसिक, माध्यमिक और उच्च शक्षिकों को ऑनलाइन प्रशक्षिण कराया जाएगा। स्कूलों में रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम होंगे।















