Paytm Fastag News Details: अब पेटीएम फास्टैग यूजर्स को नया फास्टैग लेना होगा. क्योंकि इसे जारी करने वाली भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की संस्था इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने पेटीएम पेमेंट बैंक को अपने पंजीकृत बैंकों की सूची से हटा दिया है.
यानी अब आपको अपना पेटीएम फास्टैग सरेंडर करना होगा और लिस्ट में दिए गए किसी भी बैंक से नया फास्टैग खरीदना होगा. पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई के बाद IHMCL ने यह कदम उठाया है. इससे करीब 2 करोड़ यूजर्स प्रभावित होंगे.
आज ही खरीदें नया फास्टैग
32 बैंकों की सूची जारी करते हुए IHMCL ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘फास्टैग के साथ परेशानी मुक्त यात्रा करें. नीचे दिए गए अधिकृत बैंकों से आज ही अपना फास्टैग खरीदें.’
Travel hassle-free with FASTag! Buy your FASTag today from authorised banks. @NHAI_Official @MORTHIndia pic.twitter.com/Nh798YJ5Wz
— FASTagOfficial (@fastagofficial) February 14, 2024
29 फरवरी तक किया जा सकता है इस्तेमाल
अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग है तो आप इसे 29 फरवरी तक इस्तेमाल कर पाएंगे. लेकिन इस दिन के बाद आपको नया फास्टैग लेना होगा. नियमों के मुताबिक फास्टैग से भुगतान नहीं करने पर दोगुना टोल देना पड़ता है.
ऐसे ले सकते हैं नया फास्टैग
- PhonePe खोलें और यहां Buy Fastag पर टैप करें.
- अपना पैन, वाहन पंजीकरण नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें और जारी रखें पर टैप करें.
- अगले पेज में वाहन पंजीकरण संख्या और मॉडल नंबर दर्ज करें और जारी रखें पर टैप करें.
- अपना डिलीवरी पता दर्ज करें और जारी रखें पर टैप करें.
- इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा.
ऑफलाइन भी लिया जा सकता है फास्टैग
आप बैंक या फास्टैग वितरक के माध्यम से भी फास्टैग ले सकते हैं. आप वहां जाकर जरूरी दस्तावेज देकर और निर्धारित शुल्क देकर फास्टैग प्राप्त कर सकते हैं.