मुरादाबाद : Sasur recorded video of suhagrat उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अगवानपुर चौकी इलाके में ससुर ने बहू के कमरे में मोबाइल रखकर सुहागरात की बातें रिकॉर्ड कर ली। तत्पश्चात, रिकार्ड किए गए ऑडियो के जरिए बहू को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मोहल्ले के लोगों को ऑडियो सुनवाने लगा, जिससे बहू को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं पति ने मोटरसाइकिल के लिए तीन तलाक दे दिया। मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पति, ससुर सहित 5 ससुरालियों पर केस दर्ज कर तहकीकात आरम्भ कर दी है।
Sasur recorded video of suhagrat सिविल लाइंस थाना के अगवानपुर चौकी क्षेत्र निवासी महिला का निकाह 25 दिसंबर 2021 को इलाके में ही रहने वाले युवक के साथ हुआ था। महिला ने बताया, उसके पिता की मौत हो चुकी है। मां ने निकाह में लगभग 6 लाख रुपये खर्च कर अपनी क्षमता से ज्यादा दानदहेज दिया। इसके बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थी। पीड़िता का आरोप है कि पति, देवर, दो सास और ससुर ने अतरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करना आरम्भ कर दिया। सभी मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सुहागरात के ही दिन ससुर ने उसके कमरे में मोबाइल छिपा दिया था तथा उसकी ऑडियो रिकार्डिंग ऑन कर दिया था। उसने सुहागरात पर पति-पत्नी के बीच हुई बातों को मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। इतना ही नहीं अपराधी ससुर लोगों को वह रिकार्डिंग सुनवाना आरम्भ कर दिया। जिससे पीड़िता को शर्मिंदगी का सामाना करना पड़ा।
Read More : Big Breaking : भाजपा के बाद अब इस पार्टी ने जारी प्रत्याशियों की पहली सूची, जानें किसे कहां से मिली टिकट
पीड़िता ने बताया, उसने ससुर की हरकत का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देकर शांत करा दिया। पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद भी 20 फरवरी 2022 को पति व ससुरालियों ने मोटरसाइकिल की मांग को लेकर घर से निकाल दिया। लड़की अपने मायके में आकर किसी प्रकार रहने लगी। पीड़िता का आरोप है कि बाद में 4 नवंबर 2022 को उसके मायके आया तथा 3 तलाक देकर चला गया। तत्पश्चात, पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। SHO सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति, देवर, ससुर एवं दो सास समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।