रायपुर। छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय के बी .एस. सी. के अंतिम वर्ष के छात्रों के द्वारा ग्रामीण कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत गोद गांव आदर्श ग्राम कोडिया आंगनवाड़ी में महिलाओं के समक्ष घर में सेब का जैम और केला चिप्स बनाने का विधि प्रदर्शन किया गया जिसमें महिलाओं को बताया गया की सेब का जैम और केला चिप्स बनाना बहुत ही सरल और सस्ती है । जिसमे सेब के जैम और केला चिप्स के गुणों तथा उनके अनेक फायदे के बारे में बताया गया।
Read More : सरेआम स्कूली छात्रा का अपहरण, कार में सवार थे बदमाश, पुलिस ने की इलाके की नाकेबंदी…
वहां बनाए गए सेब के जैम और केला चिप्स को आंगनवाड़ी के बच्चो और उपस्थित महिलाओं को दिया गया । उत्पादन में उपयोग में लाए जाने वाले सामग्री घर में आसानी से उपलब्ध होती है जिसे ग्रामीण महिलाएं घर में आसानी से बना कर अपनी आमदनी बढ़ा सकती हैं और अपना स्व रोजगार स्थापित कर सकती है।
Read More : सरेआम स्कूली छात्रा का अपहरण, कार में सवार थे बदमाश, पुलिस ने की इलाके की नाकेबंदी…
इस प्रदर्शन कार्य में सोनाली चंद्राकर, बिसंतीन बाई , राजिम साहु, गणेश्वरी साहु, गिरजा साहु,धनेश्वरी साहु, कीर्तनलाल साहु, मीरा देशमुख, डोमन चंद्राकर , लक्ष्मी भारद्वाज, क्षमा साहु आदि महिलाओं की उपस्थिति मे प्रदर्शन कार्य किया गया। यह कार्य मे रावे कॉर्डिनेटर विवेक पांडे सर तथा प्रदीप कुमार साहु सर की उपस्थिति मे छात्रों के द्वारा जिनमे आकांक्षा, अमृत, अनीशा, आर्यन, अनुराग, आस्था, छत्रपाल, द्वारा किया गया ।
Read More : सरेआम स्कूली छात्रा का अपहरण, कार में सवार थे बदमाश, पुलिस ने की इलाके की नाकेबंदी…