मध्य प्रदेश के गुना जिले में यात्रियों से भरी बस में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। खबर है कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा दुहाई मंदिर के पास हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
Read More : Aaj Ka Rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, सूर्यदेव रहेंगे मेहरबान
बताया जाता है कि डंपर से बस की टक्कर हुई थी, जिसके बाद बस में आग लग गई और यात्री जलने लगे। बस गुना से आरोन जा रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 लोग आग से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी के अनुसार, इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई है।
Read More : Aaj Ka Rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, सूर्यदेव रहेंगे मेहरबान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बस में आग लगने से हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
Read More : Aaj Ka Rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, सूर्यदेव रहेंगे मेहरबान