उत्तर प्रदेश। बलिया में एक शख्स ने पहले तो अपने अपने दो बच्चों और पत्नी की बेरहमी से हत्या की फिर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गया। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गांव का है।
देवडीह निवासी श्रवण राम (35) ने पारिवारिक कलह से तंग आकर पत्नी शशिकला देवी (35) और दो बेटों सूर्या राव सात वर्ष व दूसरा मिठू चार माह की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बगीचे में फेंक दिया। जिसके बाद खुद पास के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
पुलिस को घटनास्थल पर मृतक श्रवण की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला जिसमें उसके द्वारा इस पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।