अमरावतीः Free Gas Cylinder Latest Update दिवाली को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका। अगले हफ्ते देशभर में दिवाली का पर्व शुरू हो जाएगा। ऐसे में राज्य सरकारों की ओर से यह भी कोशिश की जा रही है कि लोगों को इस खास मौके पर कुछ दिया जाए। कहीं सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ रही है तो कहीं फ्री में गैस सिलेंडर देने का ऐलान हो रहा है। इसी बीच अब आंध्रप्रदेश सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को फ्री में तीन गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। हालांकि यह सिलेंडर चार महीने में एक बार ही ले पाएंगे।
Free Gas Cylinder Latest Update कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री आंध्र प्रदेश के मंत्री नादेंदला मनोहर ने कहा कि , “आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने दिवाली से लाभार्थियों को तीन मुफ़्त गैस सिलेंडर वितरित करने की मंज़ूरी दे दी है। एनडीए के ‘सुपर सिक्स’ चुनावी वादों का हिस्सा यह योजना राज्य को सालाना 2,684 00 करोड़ रुपये का खर्च देगी। लाभार्थियों को हर चार महीने में एक सिलेंडर मिलेगा, जिसकी प्रतिपूर्ति भुगतान के 48 घंटे के भीतर कर दी जाएगी। मंत्रियों ने इस पहल को राज्य में महिलाओं के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।”
सीएम नायडू ने की थी घोषणा
बता दें कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इसकी घोषणा की थी। ख्यमंत्री ने सोमवार को राज्य सचिवालय में नागरिक आपूर्ति मंत्री नादेंदला मनोहर, नागरिक आपूर्ति के अधिकारियों, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और मुख्य रूप से ‘दीपम’ योजना को लागू करते समय अपनाए जाने वाले दिशा-निर्देशों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा था।