विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का करने का मामला राजगढ़ थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार, एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति का देहांत करीब 7-8 वर्ष पूर्व हो चुका है. उसका पड़ोसी उसे पेंशन दिलाने के बहाने से बहला-फुसलाकर दो साल पहले अपने साथ ले गया और उसके के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाई.
इस पर जब पीड़िता ने विरोध किया तो अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. रिपोर्ट में बताया कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा और विरोध करने पर बच्चों को भी जान से मारने की धमकी देता था. पड़ोसी ने अश्लील वीडियो का भय दिखाकर दो ओर लोगो से दुष्कर्म करवाया.
पीड़िता की उसके अश्लील वीडियो तीन लोगों के पास है.जो कि आये दिन डर दिखाकर दुष्कर्म करते रहे. 16 मई 2024 की रात्रि में उसे फोन करके खेत मे बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया. जब पीड़िता चिल्लाई तो पीड़िता के परिजन आ गये और मौके से एक जने को पकड़ लिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन उक्त व्यक्ति झगड़ा करके मौके से भाग गया. सूचना पर पुलिस मौके पर आई.
जिस पर सम्पूर्ण घटना जानकारी पुलिस को दे दी और पुलिस ने मौके से उक्त व्यक्ति के चप्पल व बाईक को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने तीन लोगो के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.















