Happy Holi Wishes 2024: होली का त्योहार हिन्दू धर्म में बेहद म्हटपूर्ण माना जाता है। 25 मार्च को इस साल रंगों वाली होली खेली जाएगी। होली का त्योहार एकता और प्रेम का प्रतीक है। भारत में बड़े धूम-धाम से सब होली मनाते हैं। होली के दिन इन रंग-बिरंगे शुभकामना संदेशों के जरिए अपनों को होली को बधाई दें।
होली मुबारक हो
भगवान आपके जीवन के कैनवास को
खुशी, प्रेम, खुशी, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता के रंगों से रंग दें
आपको होली की शुभकामनाएँ!
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली
रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार।
खुशियों से दूर नहीं
कोई ख्वाहिश अधूरी नहीं रहती
रंगों के इस मौसम में
आपकी दुनिया रंगीन हो
हैप्पी होली 2024
होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियां बरसे तुम्हारे आंगन में,
इंद्रधनुष सी खुशियां आए,
आओ मिलकर होली मनाए!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी !
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली !!
हैप्पी होली 2024
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंग के इस त्यौहार में
सभी रंगों की हो भरमार!
ढेर सारी खुशियों हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार !!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार