Heavy fall in rebar prices अपने सपनों का घर बनवाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इस समय House Construction पर आने वाला खर्च कम हो सकता है. इसका कारण ये है कि देशभर में सरिया की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. Sariya का हाउस कंस्ट्रक्शन में अहम रोल होता है. घर बनवाने के लिए आज के समय में जहां जमीन खरीदना महंगा सौदा होता है, तो वहीं इस पर अपने मनमुताबिक कंस्ट्रक्शन कराने पर भी मोटा पैसा खर्च होता है, जिसका एक बड़ा हिस्सा सरिया पर खर्च होता है.
Read More : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा हुआ कैंसिल, जानें क्या है वजह
Sariya पर होता है बड़ा खर्च
House Construction पर खर्च होने वाली मोटी रकम को कम करने के उद्देश्य से लोग बिल्डिंग मैटेरियल्स की कीमतें कम होने का इंतजार करते हैं. फिलहाल, ऐसा ही मौका है और सरिया की कीमत (Sariya Price) में आई कमी के चलते आपकी जेब के खर्च में कटौती हो सकती है. घर तैयार कराने में वैसे तो सीमेंट, ईंट या अन्य मैटेरियल की जरूरत होती है, लेकिन इसमें सरिया का अहम रोल होता है. इसके महंगे होने से हाउस कंस्ट्रक्शन पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है.
Read More : पत्नी करती थी ये गंदा काम, पति भी खूब देता था साथ, जानें क्या है पूरा माजरा
बीते साल के मुकाबले आई इतनी कमी
Heavy fall in rebar prices बरसात की आहट के साथ ही सरिया की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल की बात करें तो दिल्ली से कानपुर तक और चेन्नई से गोवा तक सरिया के दाम में बीते 6 जुलाई 2023 की तुलना में 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की कमी दर्ज की गई है. अगर बीते साल की सरिया के भाव में आए उछाल पर गौर करें तो अभी सरिया बेहद ही कम दाम पर बिक रहा है. अप्रैल 2022 में सरिया की कीमत आसमान पर पहुंच गई थी. इसका दाम घरेलू बाजार में करीब 78,800 रुपये प्रति टन के उच्च स्तर पर था. इसे निर्धारित जीएसटी लगाकर देखें तो करीब 93,000 रुपये प्रति टन हो जाता है.
Read More : विश्वकर्मा योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी, 30 लाख लोगों को मिलेगा फायदा, 100 शहरों में ई-बस चलाने का ऐलान
ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में रोजाना आधार पर बदलाव देखने को मिलता है. आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर सरिया की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) अलग से लागू होता है.