साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत हुई है। सिने प्रेमियों के लिए साउथ से लेकर बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों ने भी बड़े पर्दे पर दस्तक दी हैं। इन दिनों सिनेमाघरों में ‘फाइटर’, ‘मैं अटल हूं’, ‘गुंटूर कारम’ और ‘हनुमान’ फिल्म लगी हुई है। जहां कुछ फिल्मों को लेकर फैंस का क्रेज रिलीज के बाद भी नजर आया है, तो कुछ बहुप्रतीक्षित फिल्मों को रिलीज के बाद निराशा हाथ लगी है। आइए इन हालिया रिलीज फिल्मों के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन और वॉयकॉम18 स्टूडियोज-मारफ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज को चार दिन पूरे हो गए हैं। दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन इस फिल्म ने टिकट विंडो पर 22.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन इसने रफ्तार पकड़ी और 41.40 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, तीसरे दिन कलेक्शन घटकर 27.5 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, चौथे दिन इस फिल्म ने 30.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह ‘फाइटर’ की चार दिन की कुल कमाई 123.00 करोड़ रुपये हो गई है।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी