Husband and wife arrested for sex racket व्हाट्सेएप और दूसरे मोबाइल ऐप के जरिए लोगों से संपर्क कर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने हरिद्वार निवासी दंपति को गिरफ्तार किया है। राजपुर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कुठाल गेट पर चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा। इनकी कार में सवार दो महिलाओं भी मिली हैं, जिन्हें देह व्यापार के लिए मसूरी ले जाने का आरोप है। पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Read More : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा हुआ कैंसिल, जानें क्या है वजह
Husband and wife arrested for sex racket सीओ मसूरी अनिल जोशी ने देह व्यापार के लिए महिलाओं की सप्लाई की सूचना पर एएचटीयू और राजपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। 14 अगस्त की देर रात कुठाल गेट बैरियर पर चेकिंग के दौरान हरिद्वार नंबर की कार रोका गया। कार चल रहे संदीप अग्रवाल उम्र 44 वर्ष निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड हरिद्वार और उनके साथ वाली सीट पर बैठी महिला से पूछताछ की गई। दोनों ने अपने को पति-पत्नी बताया। उनके साथ कार में दो महिलाएं भी बैठी थीं।
दोनों महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वह गरीबी और मजबूरी के कारण कार में सवार दंपति के लालच में आकर देह व्यापार के धंधे में जुड़ी हैं। आरोपी दंपति उनको देह व्यापार के लिए मसूरी लेकर जा रहे थे। दोनों महिलाओं को आरोपियों की कब्जे से मुक्त करते हुए दंपति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी किराए पर रहते हैं और छह-सात महीने में ठिकाना बदल देते हैं। आरोपियों के फोन कब्जे में लिए गए, इसमें व्हाट्सऐप चैट से ग्राहकों के बातचीत करने की पुष्टि हुई। कार भी सीज कर दी है।