Imran Khan Bulletproof Helmet: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है. यहां रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान की मौजूदा हालत और इमरान खान का बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट जाने का मामला सुर्खियों में है. इस पर बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर ने इमरान खान पर तंज कसा है. दरअसल जब मंगलवार (4 अप्रैल) को इमरान अदालत में पेशी के लिए पहुंचे तो उन्होंने बुलेटप्रूफ हेलमेट पहना हुआ था. इस दौरान वह चारों ओर से बुलेटप्रूफ शील्ड से घिरे हुए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर खूब चुटकियां ले रहे हैं. तमिलनाडु की बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘राष्ट्र का निर्माण मूलभूत सिद्धांत पर होता है- प्यार और नफरत नहीं!’
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘पड़ोसियों के घर में खलबली मची हुई है, संभावित हेड शॉट्स से बचाने के लिए अपने पूर्व पीएम के सिर पर एक बाल्टी है, याद दिलाना चाहती हूं, दोनों देश एक ही समय में आजाद हुए थे. जो मायने रखता है वह है मूलभूत सिद्धांत, जिस पर राष्ट्र का निर्माण होता है- प्यार और नफरत नहीं!’इमरान खान को लेकर किए गए खुशबू सुंदर के इस ट्वीट पर डीएमके के सरवनन अन्नादुरई ने उनसे सवाल किया है. अन्नादुरई ने पूछा- ‘आप यह सलाह किसे दे रही हैं? क्या कोई अंदाजा है दोस्तों? ‘ सरवनन अन्नादुरई के इस सवाल पर खुशबू सुंदर ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा- ‘दुख की बात है कि आप एक साधारण कथन और एक सलाह के बीच के अंतर को नहीं पढ़ सकते हैं! काश! ‘किसी’ के प्रति आपकी नफरत आपको यह समझने के लिए अंधा कर देती है, मेरे दोस्त.’
The neighbors house in disarray, a bucket on the head of their ex PM to protect from possible head shots. Just to remind , we became free at the same time . What matters is the fundamental principles upon which the nation is built – love and not hate!… pic.twitter.com/TMD1QZe6M8
— KhushbuSundar (@khushsundar) April 4, 2023
इमरान खान के बुलेट शील्ड वाली हेलमेट को लेकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रोल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा है कि उनकी जान को खतरा है. नवंबर 2022 में एक रैली के दौरान हुए हमले के बाद से इमरान खान फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं. इसी वजह से वह बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसपर चुटकियां लेनी शुरू कर दी. हाल ही में इमरान खान ने कहा था कि वह नवंबर में हुए हमले के प्रभाव से अबतक नहीं निकल पाए हैं.