नई दिल्लीः PM Narendra Modi Birthday देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब 74 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के खास मौके पर पीएम को देश-विदेश से बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, आज पीएम का काफी व्यस्त शेड्यूल भी है। 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पीएम मोदी का यह जन्मदिन इसलिए भी खास है, क्योंकि बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं।
जन्मदिन पर यहां के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
PM Narendra Modi Birthday प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर इस बार तीन राज्यों का दौरा करने वाले हैं। सबसे पहले वो सुबह में काशी पहुंचेंगे। पीएम मोदी सुबह के समय काशी के विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर सकते हैं, जिसके बाद वो ओडिशा के भुवनेश्वर जाएंगे और महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू करेंगे। इसके बाद वे देर शाम नागपुर पहुंचेंगे। मोदी 3।0 सरकार की कमान संभालने के बाद पहली बार नागपुर के दौरे पर जाएंगे। नागपुर में ही आरएसएस का मुख्यालय है, हालांकि इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है कि पीएम आरएसएस मुख्यालय जाएंगे या नहीं।
बधाइयों का सिलसिला शुरू
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर अब बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने अथक परिश्रम, साधना एवं दूरदर्शिता से देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले और भारत का गौरव बढ़ाकर विश्व में नई प्रतिष्ठा दिलाने वाले जनप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।