मुख्यमंत्री बघेल ने विशेष संरक्षित जनजातियों
पर आधारित पुस्तिका ’जात्रा’ का किया विमोचन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार 3 मार्च को यहां विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ की विशेष संरक्षित जनजातियों पर डॉ. सत्यजीत साहू द्वारा लिखित एवं ’जात्रा’ शीर्षक से प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल सहित सुनील शर्मा, संतोष ठाकुर, सूरज दुबे और भूमिसुता साहू भी उपस्थित थीं।In ‘Jatra’ will be able to understand the lifestyle of backward tribes of Chhattisgarh
Also read:धमधा के दो दर्जन सती स्तंभ और विलुप्त हो चुके तालाब की जानकारी समाई ‘तिरोहित तितुरघाट’
मुख्यमंत्री बघेल को डॉ. साहू ने बताया कि पुस्तिका में छत्तीसगढ़ में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातियों के संकेन्द्रण, उनकी जीवनशैली, रहन-सहन और खान-पान का उल्लेख किया गया है। इसके साथ ही उनकी टीम के द्वारा शिविर के माध्यम से इन जनजातियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ ही छोटी-मोटी बीमारियों के प्रति भ्रांतियों को दूर करने के लिए किये गए प्रयासों की भी जानकारी दी गयी है।
Also read:छत्तीसगढ़ की विभूतियों की चमक हमारी स्मृतियों के क्षितिज पर बिखेर रही अपनी रौशनी
उन्होंने बताया कि उनकी टीम सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में कैम्प लगाकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवँ दवाइयां भी मुहैया करा रही है। मुख्यमंत्री ने डॉ. साहू एवं उनके टीम के सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।