योजना में टिशू कल्चर बांस, क्लोनल नीलगिरी, मिलिया डूबिया,
टिशू कल्चर सागौन तथा सफेद चंदन की खेती को विशेष प्रोत्साहन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में वृक्षों के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने की अपार संभानाओं को देखते हुए ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’’ को लागू किए जाने की घोषणा की है। Interested landowners of all classes will be eligible under Mukhyamantri vriksha sampada yojna
Also read:सालाना प्रति एकड़ 15 से 50 हजार रूपए तक की आय होगी पौैधारोपण करने पर
इस योजनांतर्गत कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषकों की सहमति पर उनके भूमि पर वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाना है। मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना की क्रियान्वयन की तैयारी में वन विभाग जुट गया है।
'मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना' के साथ
हरियर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहे कदम #CGModel #Chhattisgarh pic.twitter.com/hrASXgl40P
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 10, 2023
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत समस्त वर्ग के सभी इच्छुक भूमि स्वामी पात्र होंगे। इसके अलावा शासकीय, अर्धशासकीय तथा शासन के स्वायत्व संस्थान जो अपने स्वयं के भूमि पर रोपण करना चाहते हैं, पात्र होंगे। इसी तरह निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं, पंचायतें, भूमि अनुबंध धारक, जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते हैं, वे पात्र होंगे।
इस योजनांतर्गत राज्य शासन द्वारा 5 एकड़ तक वृक्षारोपण हेतु 100 प्रतिशत अनुदान तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान देगी। योजना अंतर्गत मुख्य रूप से 05 वृक्ष प्रजातियों की खेती के लिए कृषकों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनमें टिशू कल्चर बांस, क्लोनल नीलगिरी, मिलिया डूबिया, टिशू कल्चर सागौन तथा सफेद चंदन शामिल है।
मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना
बजट-2023 में मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने वृक्षों के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने के लिए दी सौगात
#CGKeBharoseKaBudget #छत्तीसगढ़_के_भरोसे_का_बजट pic.twitter.com/NpSzwsMtni
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 6, 2023
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। इसके तहत राज्य के सभी कृषकों, शासकीय, गैर शासकीय, अर्धशासकीय, पंचायतें, अथवा स्वायत्व संस्थानों की भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों के वृक्षारोपण उपरांत सहयोगी संस्था, निजी कंपनियों के माध्यम से निर्धारित समर्थन मूल्य पर वनोपज के क्रय की व्यवस्था करते हुए एक सुदृढ़ बाजार व्यवस्था आदि सुनिश्चित करना है।
Also read:छत्तीसगढ़ में अगले 5 साल में 15 करोड़ पौधों के साथ हरियाली लाने की तैयारी
इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख संजय शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनांतर्गत राज्य में इस वर्ष 12 प्रकार के प्रजाति के वृक्ष का 30 हजार एकड़ रकबे में रोपण किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में 'मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना' शुरू
• किसानों की निजी भूमि पर पांच वर्षों में 1 लाख 80 हजार एकड़ में 15 करोड़ पौधे रोपण का लक्ष्य
• वाणिज्यिक वृक्षों से हितग्राहियों को 10 हजार करोड़ की आय होने की संभावना #CGKeBharoseKaBudget#Cgbudget
— मट्टा माड़िया (@mattamadiya) March 6, 2023
इनमें से क्लोनल यूकलिप्टस का 17 हजार 182 एकड़ में, रूटशूट टीक का 6 हजार 456 एकड़ में, टिश्यू कल्चर का 2 हजार 617 एकड़ में, चंदन का 1 हजार 462 एकड़ में, मिलिया डूबिया का 8 सौ 34 एकड़ में, सामान्य बांस का 7 सौ 37 एकड़ में, टिश्यू कल्चर बम्बू का 6 सौ 7 एकड़ में, रक्त चंदन का 1 सौ 26 एकड़ में, आमला का 43 एकड़ में, खमार का 40 एकड़ में, शीशम का 20 एकड़ में तथा महानीम का 20 एकड़ रकबे में लगाने का लक्ष्य रखा गया है।