MS Dhoni In IPL: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज (रिजर्व डे) 29 मई, सोमवार को खेला जाएगा. बारिश के चलते तय दिन यानी 28 मई, रविवार को मैच नहीं हो सका था. आज महेंद्र सिंह धोनी अपने आईपीएल करियर के 11वें फाइनल के लिए मैदान पर उतरेंगे. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से वो 10वां फाइनल खेलेंगे. जब धोनी की टीम सीएसके को बैन किया गया था, तब धोनी राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स की ओर से खेले थे. और पुणे की टीम 2017 के फाइनल में पहुंची थी.
इस तरह से धोनी अब तक 10 फाइनल खेल चुके हैं और 11वें के लिए आज मैदान पर उतरेंगे. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर धोनी के करीबी खिलाड़ी सुरेश रैना मौजूद हैं. रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 8 फाइनल खेले हैं. इसके अलावा आर अश्विन, ड्वेन ब्रावो, अंबाती राड्यू और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी अपने करियर में 7-7 आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं.
रोहित शर्मा ने खेले 6 फाइनल और हार्दिक ने 5
आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने 6 फाइनल खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया है. जबकि महेंद्र सिंह धोनी 10 में सिर्फ 4 फाइनल ही जीत सके हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में 5 आईपीएल फाइनल खेले हैं, जिसमें हार्दिक ने सभी जीते हैं. हार्दिक पांड्या कभी फाइनल मैच नहीं हारे हैं.
दरअसल, गुजरात टाइटंस का हिस्सा बनने से पहले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. 2015 में आईपीएल डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए कुल 4 फाइनल खेले हैं, जिसमें मुंबई ने सभी में जीत दर्ज की है. यह 2015, 2017, 2019 और 2020 के साल रहे हैं. इसके अलावा पिछले सीज़न उन्होंने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल जीता था.
आईपीएल में सबसे ज़्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी (आईपीएल 2022 तक)
महेंद्र सिंह धोनी- 10 फाइनल.
सुरेश रैना- 8 फाइनल.
आर अश्विन, ड्वेन ब्रावो, अंबाती राड्यू, रवींद्र जडेजा- 7 फाइनल.
रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड- 6 फाइनल.
एस बद्रीनाथ, लासिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, एलबी मोर्केल- 5 फाइनल