Advertisement Carousel

VIDEO: रोहित शर्मा ने MI प्लेयर्स के संग जमकर उड़ाए रंग-गुलाल, पहचानना हुआ मुश्किल; फैंस बोले- गार्डन में सब नहाएंगे

Rohit Sharma Holi Celebration Video: रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाड़ियों के संग जमकर होली खेली। ‘हिटमैन’ रोहित का वीडियो एमआई ने सोशल मीडिाय पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा।

आज (25 मार्च) देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर जश्न मना रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी रंगों से सराबोर दिखे। वह इन दिनों आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। वह मुंबई इंडियंस (एमआई) फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। रोहित ने एमआई के खिलाड़ियों के संग जमकर रंग-गुलाल उड़ाए। एमआई ने ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित के होली सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित रंग से इतने सराबोर हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा। वह पानी डालते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित का वीडियो सामने आने के बाद फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”आज गार्डन में सब नहाएंगे।” दूसरे ने कहा, ”भाई थोड़ा पानी इधर भी डाल दो।” अन्य ने रोहित को बधाई देते हुए कमेंट किया, ”रंगों की बारिश, खुशियों का त्योहार। होली की हार्दिक शुभकामनाएं।” रोहित के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी जमकर होली खोली।

बता दें कि रोहित आईपीएल में अब सिर्फ बतौर प्लेयर उतरे हैं। एमआई की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में है। फ्रेंचाइजी ने 17वें सीजन शुरू होने से पहले रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने रविवार को पहला मैच खेला और हार झेली। एमआई को गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रोमांचक मैच में 6 रन से मात दी। रोहित ने मुंबई के लिए 29 गेंदों में 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। एमआई को दूसरा मैच 27 मार्च को सनराजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलना है।