Advertisement Carousel

Iran President Latest News: कहाँ है ईरान के राष्ट्रपति?.. PM मोदी ने हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर जताई गहरी चिंता, कर रहे हैं प्रार्थना..

तेहरान: करीब 12 घंटे बीतने को हैं लेकिन ईरान के राष्ट्रपति को लेकर किसी तरह की पुष्ट सूचना सामने नहीं आ सकी हैं। (Iran President dies in helicopter crash?) अपने नेता की सुरक्षा और बेहतरी के लिए ईरान भर में प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो चुका हैं। हालाँकि कई अखबारों का दावा हैं कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान दोनों सही सलामत हैं बावजूद इसके सर्च ऑपरेशन और खोजी अभियान जारी हैं।

पीएम मोदी ने जताई चिंता

ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने लिखा, ‘आज राष्ट्रपति रायसी की हेलीकॉप्टर उड़ान के संबंध में रिपोर्टों से अत्यधिक चिंतित हूं। हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं, और राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं।’