मुंबई: jaya bachchan rekha amitabh बॉलीवुड में समय-समय पर कई ऐसे कलाकार हुए जिनकी जोड़ी को पूरी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि दर्शकों ले भी खूब पसंद किया। इनमें से एक नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा का है, जिनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बात यहां तक आ पहुंची थी कि दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन बीच में जया बच्चन ने एंट्री मार दी और सब कुछ गड़बड़ हो गया। जया से शादी के बाद अमिताभ और रेखा को बहुत ही कम बार एक साथ देखा गया है। लेकिन अब खबरें सामने आ रही है कि जय बच्चन ने सारे गिले शिकवे भूला दिए है और रेखा को गले लगा लिया है।
jaya bachchan rekha amitabh वहीं, अब रेखा और अमिताभ बच्चन का एक ऐसा ही पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों के साथ बिग बी की बैटर हाफ जया बच्चन भी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अमिताभ बच्चन और रेखा का ये वीडियो एक पुराने अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का है, जिसे ‘सिलसिला’ एक्ट्रेस के फैन क्लब ने ही शेयर किया है। पुराने वीडियो में जब अमिताभ बच्चन को सोनाली बेंद्रे और निर्देशक सुभाष घई ने मंच पर अवॉर्ड देने के लिए आमंत्रित किया, तो कैमरा सीधा रेखा की तरफ पैन हुआ और उसमें उनका रिएक्शन कैप्चर हो गया।
अमिताभ बच्चन को सम्मान मिलने की खुशी रेखा के चेहरे पर साफ-साफ दिखाई दी। इतना ही नहीं, बिग बी को जैसे ही मंच पर बुलाया गया, वैसे ही रेखा तुरंत दौड़कर अपनी ‘सिलसिला’ को स्टार जया बच्चन के पास गईं और उन्हें गले से लगा लिया।
जब रेखा जया बच्चन के पास अचानक पहुंचीं तो एक्ट्रेस भी थोड़ी देर के लिए कन्फ्यूज हो गयीं, लेकिन बाद में उन्होंने रेखा को जादू की झप्पी दी और दोनों दिग्गज अभिनेत्री ने बिग बी के लिए एक साथ खड़े होकर तालियां बजाई। अमिताभ बच्चन को जब अवॉर्ड मिल रहा था, तो उनकी लाडली पीकू दीपिका पादुकोण ने भी उस मोमेंट को अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया था।
इस पुराने वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस ने भी तीनों के ट्रायो को सुपरहिट बताया। एक यूजर ने लिखा, “द अल्टीमेट ट्रायो, एक ही जगह पर कितना सारा टैलेंट है”। आपको बता दें कि रेखा और जया बच्चन ने सिर्फ एक ही फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ काम किया था। दोनों ऑफ स्क्रीन जब भी एक-दूसरे से मिलते हैं तो काफी अच्छे से ग्रीट करते हैं।