रांचीः Jharkhand Politics : ED ने हेमंत सोरेन को बुधवार को साढ़े सात घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी उन्हें हिरासत में लेकर रात सवा आठ बजे CM हाउस से राजभवन पहुंची, जहां हेमंत सोरेन ने इस्तीफा सौंपा। यहीं उनके करीबी चंपई सोरेन ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। कांग्रेस विधायक आलमगिर आलम ने कहा कि हमारे 43 विधायक बाहर खड़े हैं, चाहें तो गिनती कर लें। इस पर राज्यपाल ने कहा कि पत्र पढ़ रहा हूं। इसके बाद बुलावा भेजूंगा। 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 हैं। 43 विधायक चंपई के साथ राजभवन गए थे। जबकि, उनके पास 48 विधायकों का समर्थन है।
बुधवार को हुआ यह
Jharkhand Politics दोपहर 1:15 बजे ED के 7 अफसर CM हाउस पहुंचे। इस दौरान झामुमो और गठबंधन के विधायक CM हाउस में ही मौजूद रहे। साढ़े सात घंटे तक ED ने हेमंत सोरेन से पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। इस बीच सत्ता समर्थक विधायक दो बसों से राजभवन पहुंचे। हालांकि, पांच मिनट बाद ही उन्हें राजभवन से बाहर भेज दिया गया। चंपई सोरेन समेत पांच विधायकों को राजभवन में एंट्री दी गई। इसी बीच ED की हिरासत में हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे।
हेमंत को पहले ED ऑफिस फिर अस्पताल ले गई टीम
इस्तीफे के बाद राजभवन से टीम हेमंत को रांची के ED ऑफिस ले गई। यहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उनको गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। ED ऑफिस में हेमंत सोरेन से मिलने पत्नी कल्पना और महाधिवक्ता राजीव रंजन भी पहुंचे थे।