Advertisement Carousel

Jija Sali Ka Video: शादी में 50 हजार मांगने लगीं सालियां, जीजा ने पकड़ाया कुछ ऐसा, पूरे बारात में हो गया हल्ला

Jija Sali Ka Video सोशल मीडिया पर यूं तो रोजाना सैकड़ों हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इनमें से कुछ वायरल भी हो जाते हैं. मगर जैसे ही शादी-विवाह से जुड़े वीडियोज पोस्ट होते हैं सोशल मीडिया पर धूम मच जाती है.

कभी दूल्हा-दुल्हन में मस्ती तो कभी लड़ाई देखने को मिलती है. कभी बाराती फनी अंदाज से तो कभी जबरदस्त डांस स्टेप्स दिखाकर महफिल लूटने का काम करते हैं. इतना ही नहीं मंडप में पंडितजी भी अपने अंदाज से हंसाने का काम करते हैं. जीजा-साली के बीच जो धमाल मचता है वो अलग ही लेवल का होता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

Read More : कांग्रेस ने किया पीएम मोदी के बयानों पर पलटवार, बोले – कांकेर की जनसभा में पीएम ने 54 बार कांग्रेस का नाम लिया, जो बघेल सरकार के प्रति उनके डर को दिखाता हैं… 

रिबन कटाई में सालियों की भारी डिमांड

Jija Sali Ka Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो जीजा-साली की मस्ती से जुड़ा है. नजारा शादी में रिबन कटाई का दिख रहा है. शादियों में आपने देखा होगा जैसे ही दूल्हा बारात लेकर शादी स्थल पर पहुंचता है सालियां उसे रोक लेती हैं और रिबन कटाई की रस्म में भारी डिमांड करती है. ये वीडियो भी इसी कड़ी का हिस्सा है. आप देखेंगे कि सालियां अपने जीजा से 50 हजार रुपये की डिमांड करती हैं. दूल्हा उनकी मांग सुन सोच में पड़ जाता है. दूल्हे के दोस्त भी उससे मजे लेने शुरू कर देते हैं. मगर दूल्हा यहां दिमाग के घोड़े दौड़ाने शुरू कर देता है. उसने वाकई में 50 हजार रुपये पकड़ा दिए. मगर एक ट्विस्ट के साथ.

Read More : Chhattisgarh Election : कांग्रेस राज में जनता खुशहाल, सीएम बघेल बोले – BJP बीजेपी ने 15 साल जरुरतमंदों को किया निराश… 

दूल्हे ने कर दिया खेल

वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि दूल्हा अपनी सालियों को पहले 50 रुपये देता है और फिर एक हजार रुपये पकड़ा देता है. फिर सालियों से पूछता है कि हो गए ना 50 हजार रुपये. दूल्हे के इस अंदाज पर सबको एक पल के लिए शॉक लग जाता है. सालियों के साथ-साथ उनके घरवाले तक हिल जाते हैं. दूसरी ओर दूल्हा खुश हो जाता है कि उसने अपने पैसे बचा लिए. इस वीडियो को official_viralclips नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने इस पर लिखा है, ‘वाह बेटे मौज करा दी.’