जयपुर (RSMSSB Exam Calendar 2025). राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है (Rajasthan Sarkari Naukri). राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2025-26 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर सरकारी भर्ती परीक्षा का पूरा कैलेंडर चेक कर सकते हैं. इससे भर्ती परीक्षा की तैयारी करना आसान हो जाएगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अक्टूबर 2024 से जून 2026 तक आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. बता दें कि अक्टूबर 2024 से जून 2025 के बीच राजस्थान में 70 भर्ती परीक्षाएं होंगी. वेबसाइट पर कैलेंडर पीडीएफ में मौजूद है. आप उस पर सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, साल 2024 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच 11 एग्जाम्स होंगे.
भर्ती परीक्षा का सरकारी रिजल्ट कब आएगा?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर में सरकारी रिजल्ट की संभावित तारीख भी बताई है. राजस्थान भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, 2024 में अक्टूबर से दिसंबर तक 11, 2025 में 54 और 2026 में 5 भर्ती परीक्षाएं होंगी. बता दें कि 22 अक्टूबर 2024 को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) होगी. इसका रिजल्ट 24 फरवरी 2025 को घोषित किया जाएगा. वहीं, आखिरी भर्ती परीक्षा 28 जून 2026 को टैक्स असिस्टेंट (कर सहायक) पद के लिए होगी.
वर्किंग डे पर भी होगी भर्ती परीक्षा
ज्यादातर भर्ती परीक्षाएं रविवार को होती हैं. लेकिन राजस्थान भर्ती परीक्षा अब वर्किंग डेज़ पर भी होगी. जेल प्रहरी-2024 भर्ती परीक्षा 9 अप्रैल, 11 अप्रैल और 12 अप्रैल 2025 को होगी, जिसका रिजल्ट 12 अक्टूबर 2025 को जारी होगा. वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा 10 और 11 मई 2025 को होगी. इसका रिजल्ट 11 सितंबर 2025 को घोषित किया जाएगा. संविदा पर होने वाली कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर यानी सीएचओ भर्ती परीक्षा 6 जून 2026 को होगी.
मुख्यमंत्री ने दिया आदेश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी 1 साल में प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा भर्ती करने का ऐलान किया था. इसके लिए उन्होंने भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों (कर्मचारी चयन बोर्ड, आरपीएससी) को भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी करने और जल्द परीक्षाएं करवाने के निर्देश भी दिए थे. इसीलिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 14 अक्टूबर को देर शाम भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया.