लखनऊः Kaise Milega Confirm Ticket अक्टूबर-नवंबर के महीने में ट्रेनों में अत्याधिक भीड़ देखने को मिलती है। इन महीनों में दिवाली और छठ पूजा का त्योहार पड़ता है। इस समय यूपी-बिहार व अन्य राज्य जाने वाले यात्रियों को ट्रेन के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार सीट नहीं मिलती। कई बार टिकट कंफर्म नहीं होता। ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए रेलवे ने पहले ही तैयारी कर ली है। दिवाली-छठ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।
Kaise Milega Confirm Ticket दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे 94 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाएगा। साथ ही नियमित ट्रेनों में 100 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा प्रदान की गई है ताकि यात्री टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकें। इतना ही नहीं 43 स्पेशल ट्रेनें लखनऊ मंडल से चलेंगी। वहीं 51 ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल डीआरएम आदित्य कुमार ने कहा कि लखनऊ मंडल के सभी 108 स्टेशन पर जहां पर टिकट काउंटर कम हैं वहां अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। साथ ही क्यूआर कोड के माध्यम से कैशलेस टिकट का काम शुरू कर दिया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 172 प्रतिशत स्पेशल ट्रेनों की बढ़ोतरी की गई है। उत्तर रेलवे में 2950 ट्रेनों में से लगभग 83 प्रतिशत त्योहार स्पेशल ट्रेनें यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम आदि राज्यों के लिए चलाई जाएंगी। इसमें लखनऊ, बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी आदि क्षेत्रों में सबसे ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं को स्टेशनों पर विशेष सुविधाएं किये जाने के आदेश दिये हैं।
लखनऊ से भोपाल के लिए चलेगी वंदे भारत
पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से लखनऊ के स्टेशनों से नई ट्रेन चलाने की तैयारी की है। रेलवे बोर्ड भोपाल से जल्द ही नई वंदे भारत ट्रेन चलाएगा। इसके साथ ही पुरी, कटरा और कोटा से ट्रेन चलाने के लिए बोर्ड को प्रस्ताव डीआरएम की तरफ से भेजा गया है। वहीं, गोमतीनगर स्टेशन के सेकंड फेज का का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।