आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारी का किया आगाज
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार 5 मार्च को अपनी चुनावी सभा कर विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगूल फूंक दिया है। आप की विधानसभा चुनाव 2023 के लिए एंट्री हो चुकी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रायपुर पहुंचने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव बेहद खास है। छत्तीसगढ़ सन् 2000 में बना था।
केजरीवाल बोले-कांग्रेस और भाजपा दोनों अडानी के दोस्त
WATCH
AAP Convenor @ArvindKejriwal's roaring speech at a public meeting in Raipur, Chhattisgarh.
Raman Singh Govt looted the people of Chattisgarh, Chattisgarh wants Honest Governance, Honest AAP.#AKinChhattisgarh pic.twitter.com/LOLFG0fPZg
— AAP Ka Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) March 11, 2018
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने यहां 15 साल शासन चलाया, फिर पिछले 4 साल से कांग्रेस सत्ता में है। इन दोनों ही सरकारों ने छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया। दोनों के शासन में कुछ फर्क नहीं है। सिर्फ मुख्यमंत्री और नेताओं का चेहरा बदला है, लेकिन लोगों की जिंदगी नहीं संवरी है। व्यवस्था वहीं की वही है। कोई बदलाव नहीं है।
रायपुर के जोरा में आयोजित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में तेज धूप के बावजूद हजारों की संख्या में लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सुनने पहुंचे। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अडानी के दोस्त हैं।
आपने BJP-Congress को मौक़ा दिया, इन्होंने School नहीं सुधारे।
ये दोनों पार्टियां आपके बच्चों को भविष्य नहीं दे सकती।
Delhi में मैंने 12 Lakh युवाओं को नौकरियां दी,
Punjab में CM @BhagwantMann 28,000 Jobs दे चुके हैं।
– CM @ArvindKejriwal #ChhattisgarhMeinBhiKejriwal pic.twitter.com/XOukRrK4oK
— AAP (@AamAadmiParty) March 5, 2023
मैं यहां की जनता से अपील करता हूं कि एक मौका हमें भी देके देखो। हमारा किसी से रिश्ता नहीं है, सिर्फ जनता से रिश्ता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता आप का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब और दिल्ली के अंदर शांत और ईमानदार सरकार है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी आप की सरकार बनने वाली है।
मान ने कहा-वर्ष1990 से दो परिवारों का राज रहा
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में बिल्कुल वैसे ही सन् 1990 से दो परिवारों का राज रहा रहा। इन दोनों ने पंजाब को जमकर लूटा, माफिया पैदा किए। लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। साल 2014 में हमने पंजाब की तस्वीर बदलने का संकल्प लिया था। उस चुनाव में 4 सांसद थे। फिर हम विपक्ष की भूमिका में आए और अब आप की सरकार है।
उन्होंने कहा कि किसानों की हालत जो पंजाब में थी, वही छत्तीसगढ़ में है। लोगों को बिजली फ्री मिल रही है। यदि नियत ठीक हो तो सबकुछ बेहतर हो सकता है। ओल्ड पेंशन स्कीम को हमने मंजूरी दी है।
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई यही कहती है उन्होंने हमें यही बोल रखा है, जो भी काम करो, वह पब्लिक की भलाई के लिए करो। केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस मालामाल है, जनता कंगाल है। अब जनता को मालामाल करने के लिए झाड़ू चलेगा। अमीर प्रदेश के गरीब लोगों को अमीर बनाना है।
सीएम भूपेश ने आप पर कसा तंज
दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजाब और दिल्ली के सीएम पर तंज कसा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले बार भी चुनाव लड़े थे, सब की जमानत जब्त हो गई थी। चुनाव आ रहा है, बहुत सारे दल के लोग यहां आएंगे।
सुशील आनंद ने पूछा- आप के आधे से ज्यादा मंत्री जेल में, फिर ईमानदार कैसे?
वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दोनों मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ में स्वागत है। हम उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार का कामकाज देखने के लिए आमंत्रित करते हैं।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के स्वामी आत्मानंद स्कूलों को देखना चाहिए।
दिल्ली में करोड़ों का विज्ञापन खर्च कर अरविंद केजरीवाल अपने स्कूलों की वाहवाही बटोरने का काम कर रहे हैं। उनकी सरकार जनता को ठग रही है। छत्तीसगढ़ शासन की दाई-ददा क्लिनिक देखना चाहिए। अरविंद केजरीवाल सिर्फ अपनी 2 योजनाओं की झूठी वाहवाही बटोरने का काम करते हैं।
शुक्ला ने कहा कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी को भारत का सबसे ईमानदार दल बताते हैं, लेकिन इस देश का एकमात्र ऐसा दल है, जिसके आधे से ज्यादा मंत्री सलाखों के पीछे हैं, फिर आपका दल ईमानदारी कैसे हो गया है।