बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को मुंबई के एक अस्पताल में आज सुबह दी भर्ती कराया गया है. आज 4 जनवरी को उन्हें फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में शामिल होना था, लेकिन वे वहां नहीं पहुंच पाईं. हालांकि, अब तक उनकी तबीयत खराब होने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
कियारा की अचानक बिगड़ी तबीयत
वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस को लेकर उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है और वो अपनी हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की तबीयत को लेकर अब तक कहीं से कोई बयान सामने नहीं आया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसको लेकर कोई जानकारी सामने आ सकती है या एक्ट्रेस खुद अपने फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करेंगी.
10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब फैंस इस फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल की पहली मेगा बजट फिल्म है, जिसको 500 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है. पहले ये फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली थी और अब ये 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है.
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) में साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं. फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं.