सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) पिछले कुछ समय से अपने इंटरव्यू और बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में सिंगर ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) को लेकर काफी कुछ कहा था. वहीं, अब अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने पिछेल साल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में उनको बुलाने पर अपनी नाराजगी जाहिर किया है.
बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर कुछ ऐसा कहा दिया, जिसने विवाद खड़ा कर दिया है. हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में सिंगर ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो एक ऐसे इंसान को बुलाया गया जो बिफ खाता है और आप गाय माता की बात कर रहे हैं’.
रणबीर कपूर के प्राण प्रतिष्ठा में जाने पर भड़के
22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे. लेकिन अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) की रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर दिए गए इस बयान ने फैंस के बीच एक तीखी बहस छेड़ दिया है. अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने कहा कि राम मंदिर में जितने लोग गए, उनमें से कोई भी सच्चा राष्ट्रवादी नहीं था. उन्होंने कहा कि चाहे कोई बड़ा सिंगर हो या भजन गाने वाला, कई लोग पाकिस्तान के साथ मिलकर शो करते हैं. आतंकवादी हमले जैसे ऊरी अटैक होते हैं, लेकिन ये लोग कभी पाकिस्तान की निंदा नहीं करते.
बोले- रणबीर खाते हैं गोमांस
अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने आगे कहा, ‘राम मंदिर, अयोध्या में भी ऐसे लोग गए, जिनकी पत्नियां भारत को गालियां देती हैं और वे खुद पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं कहते’. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे इंसान को बुलाया गया जो गोमांस खाता है, जबकि हम गाय को माता कहते हैं. राजनीति बहुत ही अजीब चीज है. मैं कभी भी राजनीति में नहीं आ सकता. ये सिर्फ एक लाइन है कि हमें गर्व से कहने का हक है कि हम हिंदू हैं और हिंदुस्तान हमारे बाप का नहीं, बल्कि हमारे बाप के बाप का भी है’.
गोमांस पर बोले थे रणबीर कपूर
बता दें कि साल 2011 में दिए एक टीवी इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने गोमांस खाने के बारे में कुछ कहा था, जो 2022 में फिर से सुर्खियों में आया था. इस दौरान उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन कर रहे थे. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के उस बयान को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने ये ऐलान किया था कि वे रणबीर को अब मंदिर में प्रवेश करने नहीं देंगे.
View this post on Instagram