Kisan Samman Nidhi latest update देश भर के साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए झूम उठने वाली खबर है। अब से चंद घंटे बाद प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी इनके खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करने वाले हैं। यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानोंं का 14वीं किस्त के पैसे का इंतजार बस खत्म होने ही होने वाला है।
Read More : ChatGPT चलाना हुआ आसान, एंड्रॉयड यूजर Playstore से इस तरह डाउनलोड करें App
किसानों के खाते में 27 जुलाई को आएगा पैसा
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल यानी 27 जुलाई को राजस्थान के दौरे पर जाने का कार्यक्रम है। अपने राजस्थान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का नागौर जिले में उनका एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम। तय कार्यक्रम के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम सम्मान निधि (PM Kisan 14th Installment) योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में 14वीं किस्त का पैसा डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे।
किसानों को बड़ी राहत की उम्मीद
Kisan Samman Nidhi latest update प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पहल से देशभर के किसान भाइयों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल इन दिनों धान की रोपाई हो रही है। ऐसे में उनके खाते में 2000-2000 रुपये की रकम आने से बड़ी राहत और मदद मिलने की उम्मीद है।
Read More : सहारा में जमा पैसा चाहिए वापस, तो दिखाना होगा ये दस्तावेज, यहां देखें पूरी सूची
इस पैसे को प्रधानमंत्री लाभार्थी किसानों के आधार और एनपीसीआई से लिंक बैंक खातों में डीबीटी के जरिए सीधे ट्रांसफर करेंगे। यह पैसा उन किसानों के ही खातों में जाएगा जिनका अकाउंट आधार और एनपीसीआई से लिंक्ड है। अब तक कुल 13 किस्तों के पैसों को किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जा चुका है जो पीएम किसान योजना के अंतर्गत है। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 27 फरवरी 2023 को 13वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था।