Kondli Election Result 2025: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर मतगणना लगभग पूरी होने वाली है। चुनावी मैदान में उतरे 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो रहा है। कई सीटों पर बीजेपी तो कई सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। विश्वास नगर में बीजेपी के ओमप्रकाश शर्मा तो वहीं, कोंडली विधानसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज़ कीर ली है, उन्हें कुल 62936 वोट मिले हैं।
AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा कि, “ये जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित है। उन्होंने दूसरी बार मुझे टिकट दिया था और मैं जीत के आया हूं। AAP दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।” बता दें कि, AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने 8061 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने BJP उम्मीदवार प्रियंका गौतम को हराया। कुलदीपको 62936 वोट मिले, वहीं प्रियंका गौतम के खाते में 54875 मत आए।
बता दें कि, पांच फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ था। कुल मत प्रतिशत 60.54 फीसदी रहा। मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी की जाएगी। कुल पांच हजार कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगाया गया है।