Lok Sabha Election Result Live Updates : नई दिल्ली। आज दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं। 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव की 44 दिनों की लंबी प्रक्रिया के बाद परिणाम का दिन आ गया है। 4 जून यानी आज साफ हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठने जा रहा है। ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन को जबरदस्त बहुमत दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस का दावा है कि वह कम से कम 295 सीटों पर जीत रही है। सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है। तो वहीं हम आपको बताएंगे देश की हर सीट की पल पल की अपडेट..
मतगणना से पहले NDA के पक्ष में पहला रूझान
मतगणना शुरू होने से पहले ही भाजपा ने एक सीट में जीत दर्ज कर ली है। हालांकि ये आपको थोड़ा अटपटा लगेगा, लेकिन यही सच है। दरअसल सूरत लोकसभा सीट में भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है। गुजरात के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इस सीट पर मुख्य बीजेपी के मुकेश दलाल समेत कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे। इन सभी उम्मीदवारों ने नामांकन भी किया, लेकिन पर्चा वापसी के दिन नौ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। वहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन तकनीकी आधार पर खारिज हो गए। ऐसे हालात में चुनाव के मैदान में बीजेपी के उम्मीदवार अकेले बच गए और उन्हें वोटिंग से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित करना पड़ा।