LPG latest Price: एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के बाद अब मोदी सरकार ने कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने को बड़ी राहत दी है। 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट आज से कम कर दिए गए हैं। दिल्ली में 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है। आज यानी एक सितंबर से यह रेट लागू हैं।
Read more : Recharge offer : BSNL का शानदार ऑफर, जियो-आईडिया के यूजर्स को मिलेगा फ्री डेटा, जानें कैसे
दिल्ली में यह 1680 के बजाय 1522.50 रुपये में और कोलकाता में आज से 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी और अब घटकर 1482 रुपये हो गई है।
Read more : Shah Cg Tour : शाह का 70 दिन में चौथा दौरा, केंद्रीय नेताओं के साथ सराईपाली में करेंगे सभा
बता दें मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। सरकार के इस नए फैसले के बाद अब LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं।