Madhya Pradesh Budget 2024-25 Updates: भोपाल: आज मध्य प्रदेश की विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रहे हैं। किसान, युवाओं और महिलाओं को सरकार से बड़ी उम्मीद है।
Madhya Pradesh Budget 2024-25 Ladali Bahna Yojana
आज विधानसभा रवाना होने से पहले उन्होंने बजट को लेकर मीडिया से बातचीत की। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सहयोग से हम पूरे वर्ग को साधने के लिए बहुत ही अच्छा बजट लाने जा रहे हैं। यह बजट पूरी तरह से जनता को समर्पित होगा। इसे बेहतर बनाने हमने कई वर्ग से संवाद किया था फिर जाकर बजट तैयार किया।
Madhya Pradesh Budget 2024-25 Updates: जगदीश देवड़ा ने कहा, इस बजट में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर हमने सबसे ज्यादा फोकस किया हैं। वित्तमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, भविष्य में पुरानी सरकार की जितनी भी योजनाएं चल रही है, सब चालू रहेगी कोई भी योजना बंद नहीं होगी। मध्य प्रदेश की जनता पर फिलहाल कोई नया टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि, फिलहाल कर्ज़ लेने की हमारी अपनी लिमिट है और हमने बहुत कम कर्ज लिया हैं। कर्ज लेकर हमने प्रदेश की जनता की चिंता की। वित्तमंत्री ने हाथरस में हुई घटना पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह पीड़िता परिवारों के साथ हैं।