भोपाल। MP Budget Session 2024 : मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू हो चुका है। इसके पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया और सत्र संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एक जुलाई से शुरू हुए इस सत्र में डॉ. मोहन यादव सरकार वर्ष 2024-25 के लिए आज पहला बजट पेश करेगी। यह बजट साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक का होने का अनुमान है। इसमें प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं के लिए बजट प्रावधान किए जाएंगे।
दरअसल, आज विधानसभा में मानसून सत्र का तीसरा दिन है। आज ही मोहन सरकार का पहला बजट पेश होगा। इस बजट को लेकर युवाओं को काफी ज्यादा उम्मीद है। सीएम मोहन बजट के जरिए हर विभाग को साधने की कोशिश करेंगे। बताया गया कि बजट में प्रदेशवासियों पर नए कर का कोई बोझ नहीं बढ़ाया जाएगा और यह बजट 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा।
MP Budget Session 2024 : बता दें कि आज पेश होने वाले इस बजट में अधोसंरचना विकास पर विशेष ध्यान रहेगा। 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया जा सकता है तो लाड़ली बहना, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार, सिंहस्थ, गेहूं पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस, मोटे अनाज और पशुपालकों को प्रोत्साहन देने के लिए पर्याप्त राशि सहित कई प्रावधान विभागों को आवंटित की जाएगी, जिसमें लाड़ली बहना, सिंहस्थ, गेहूं बोनस पर खास फोकस रहेगा।