खरगोन : Khargone Lok Sabha Election Result 2024 : पूरे देश में हुए लोकसभा चुनाव का परिणाम आज जारी हो जाएगा। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देश भर में हुए सात चरणों के डाले गए वोटों की आज गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी केंद्रों में आवश्यक तैयारी पूरी कर ली थी। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच आज 8,360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरू की गई थी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई और पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में दर्ज मतों की भी गिनती शुरू कर दी गई। इसके साथ ही प्रदेश की सभी सीटों में रुझान आना भी शुरू हो गया है। वहीं मतगणना के बीच खरगोन लोकसभा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां मतगणना केंद्र में आग लग गई है।
मतगणना केंद्र के पास लगी आग
Khargone Lok Sabha Election Result 2024 : मिली जानकारी के अनुसार, खरगोन के मतगणना स्थल पर लगे बंद जनरेटर में अचानक आग लग गई। इसके बाद जनरेटर धू धु कर जलने लगा। जनरेटर में आग लगने के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों और सुरक्षा में लगे जवानों ने नगरपालिका के टैंकर और अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया है। आग लगने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।