लखनऊ। प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है वो खुद को धन्य मान रहे है। जिनकी नहीं लगी वो खुद को पुण्य से वंचित मानते हुए महाकुम्भ में नौकरी लगवाने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे है। साथ ही अधिकारियों और नेताओं से सिफारिश भी करवा रहे है।
महाकुंभ को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में भारी उत्साह
मेला परिक्षेत्र के हर सेक्टर में 20 से 50 बेड के अस्पताल बनाये गए है। जहां पर प्रदेशभर के चिकित्साधिकारी नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चुनाव में ड्यूटी लगाने के साथ अन्य सरकारी कार्यो में ड्यूटी लगवाने में हीलाहवाली करने वाले सरकारी कर्मी महाकुम्भ में पुण्य कमाने के फेर में अपनी ड्यूटी की आमद देना चाहते है।
सिफारिश और जोड़तोड़
जिन चिकित्साधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी महाकुम्भ में नहीं लग पाई है वो स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय में सिफारिश और जोड़तोड़ करने में लगे है। साथ ही उनकी कोशिश है कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी वहां पर लगी है वो किसी तरह से न जा पाए।
महाकुंभ में ड्यूटी करने का अवसर
मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिक्तिसक विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 12 साल बाद महाकुंभ में ड्यूटी करने का अवसर मिला है। अगले 12 वर्षों में क्या होगा कौन जाने। इसलिए मैं ये मौका नहीं गवाना चाहता हुं। संतकबीरनगर के मेहदावल के सीएचसी पर कार्यरत डॉक्टर राम भगत की माने तो उनकी ड्यूटी लगने की जानकारी मिली है लेकिन तैनाती जल्दी से की जाए वो इसके लिए जुगाड़ लगाने आये है।